उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगरः जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप - गोरखपुर मेडिकल कॉलेज

यूपी के संतकबीरनगर में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें याकूब नाम के बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आईं है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

संतकबीर नगर में खूनी संघर्ष.

By

Published : Nov 25, 2019, 9:42 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगरः सोमवार को खलीलाबाद क्षेत्र के मगहर कस्बे में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है.

जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप.
मामले में पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है. मृतक मोहम्मद याकूब (60) और उसके पड़ोसी के बीच महीनों से जमीनी रंजिश चल रही थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों ने स्थानीय मगहर पुलिस चौकी पर कई बार शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी. पुलिस ने इस पूरे मामले को हल्के में लेत हुए लापरवाही बरती और मामले को संज्ञान में नहीं लिया.


सोमवार सुबह दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर और लाठियां चलीं. 60 वर्षीय मोहम्मद याकूब को दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने बेरहमी से पीटा. घायल याकूब को परिजनों ने खलीलाबाद जिला अस्पताल ले जाया गए थे, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था. गोरखपुर में इलाज के दौरान मोहम्मद याकूब ने दम तोड़ दिया. बता दें कि मो. याकूब एक दिन पूर्व ही मुंबई से अपने घर पहुंचा था और इस खूनी संघर्ष ने उसकी जान ले ली.


मगहर क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हो गई, जिसमें मो. याकूब की मौत हो गई. शव का पंचायतनामा कराया जा रहा है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पता चला है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर 18 साल से दीवानी में मुकदमा चल रहा है. मामले में यदि पुलिस की निष्क्रियता सामने आई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
-असित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details