संतकबीरनगर : एसएसबी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च पर निकलकर प्रशासन ने शहर में कई स्थानों पर अतिक्रमण हटवाए. कब्जा हटवाने को लेकर कई जगह प्रशासन की लोगों से नोकझोंक भी हुई, लेकिन पर्याप्त पुलिस बल होने के कारण कोई विवाद नहीं हो पाया.
संतकबीरनगर : अवैध कब्जेदारों पर चला प्रशासन का बुलडोजर - encroachment in up
नगर पालिका की जमीन पर कब्जा करे लोगों के खिलाफ पालिका ने अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को चुनाव में मतदान के लिए जागरूक भी किया गया.
सोमवार को खलीलाबाद तहसीलदार, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी, पुलिस और एसएसबी के जवान शहर में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से चुनाव में मतदान करने की अपील की. इस दौरान प्रशासन ने नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ भी अभियान भी चलाया.
पुलिस बल के साथ पहुंचे नगर पालिका अधिकारियों ने पालिका की जमीन पर कब्जा किए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों ने हड़कंप भी मच गया. प्रशासन का बुलडोजर जैसे ही अवैध कब्जेदारों के घर पर चला तो कुछ लोग इसका विरोध करने लगे, लेकिन पुलिस के जवानों ने उनको वहां से तुरंत हटा दिया. प्रशासन की टीम ने दर्जनों घरों को तोड़ते हुए नगर पालिका की जमीन को कब्जा मुक्त कराया.