संतकबीरनगर: पुलिस ने चलाया अभियान, वाहनों से उतारे गए राजनीतिक पार्टी के झंडे - संतकबीरनगर
आचार संहिता का भली-भांति पालन करने के लिए प्रशासन शहर से लेकर गांव तक होर्डिंग और पोस्टर उतार रहा है. इसी सिलसिले में पुलिस ने पूरे शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहनों से राजनीतिक पार्टी के झंडे को उतारा.
वाहनों से उतारे गए राजनीतिक पार्टी के झंडे
संतकबीरनगर: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. आचार संहिता का भली-भांति पालन करने के लिए प्रशासन शहर से लेकर गांव तक होर्डिंग और पोस्टर उतार रहा है. वहीं जिले में भी इसका असर देखने को मिला. आचार संहिता को देखते हुए मंगलवार को पुलिस ने पूरे शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहनों से राजनीतिक पार्टी के झंडे को उतारा.
पुलिस की चेकिंग अभियान से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. दो घंटे तक चले इस सघन वाहन चेकिंग अभियान में तीन सवारी, बिना हेलमेट और बिना नंबर की बाइक चालक पुलिस को देख कर भागते दिखे. चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद एसपी आकाश तोमर के निर्देशन में महिला एसओ डॉ. शालिनी सिंह ने खलीलाबाद के बैंक चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST