संत कबीर नगर:कोरोना वायरस के चलते पीएम मोदी ने 14 मार्च तक पूरे भारत को लॉकडाउन कर दिया है. प्रदेश की हर सीमाओं को सील करने के साथ ही लोगों से घर में रहने के लिए अपील किया जा रहा है. इसी के तहत संत कबीर नगर में जिले की सीमाओं पर बनी चौकियों को बैरिकेडिंग किया गया. एसपी समेत डीएम भी जिले की सुरक्षा में भ्रमण करते नजर आए.
लॉकडाउन होने के बाद जिले की पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो चुका है. डीएम रवीश गुप्ता और एसपी बृजेश सिंह ने पूरे दिन शहर से लेकर गांव तक भ्रमण किया और लोगों से अपने घर से न निकलने की अपील की. साथ ही पुलिस के जवानों ने लोगों को निर्देशित किया कि बिना इमरजेंसी के घर से न निकले और सरकार के इस पहल में शामिल होकर कोरोना महामारी से निपटने में सहयोग करें.