संतकबीरनगर : रिश्तों को अपनी खुशियों से महकाने के लिए लोग तमाम जतन करते हैं. इसी प्रकार संतकबीरनगर के मेहदावल निवासी आदित्य चतुर्वेदी ने अपने पत्नी को जन्मदिन पर चांद पर जमीन खरीद कर भेंट किया है. कोरोना के दौर में शॉपिंग घूमने पर पूरी तरह से पाबंदियों के बीच उन्होंने यह नायाब तरीका अपनाया है. जब सोशल मीडिया के माध्यम से उनके परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो उनकी खुशियों का ठिकाना न रहा. सभी ने अपने बेटे की ऊंची सोच की सराहना की. वहीं परिवार का नाम चांद तक पहुंचाने को लेकर सभी फूले नहीं समा रहे हैं. यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
सबसे पहले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खरीदी थी चांद पर जमीन
वैसे तो आपने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का नाम सुना ही होगा. दरअसल सुशांत वह पहले शख्स थे, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदा था. हालांकि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन अभी भी सुशांत सिंह राजपूत लाखों करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. इन्हीं से प्रेरित होकर अब यही काम जनपद संतकबीरनगर के मेहदावल ब्लाक क्षेत्र में आने वाले परसा चौबे के रहने वाले आदित्य चतुर्वेदी ने किया है. आदित्य ने चांद पर जमीन खरीद कर अपनी पत्नी को जन्मदिन पर तोहफा दिया है. फनके इस कार्य के बाद परिवार और जिले के लोग फूले नहीं समा रहे हैं.