संत कबीर नगर:जिले में जिलाध्यक्ष समेत 10 लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद लेखपालों में गुस्सा और बढ़ गया है. सोमवार को सभी ने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. लेखपालों का कहना है कि सरकार चाहे कितनी ही कार्रवाई कर ले लेकिन मांगें पूरी न होने तक हम तक धरने पर बैठे रहेंगे.
कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं हम
- लेखपाल संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में लेखपाल अपनी मांगों को लेकर धरने पर हैं.
- जिले में लेकर धरने पर बैठे हुए लेखपालों पर शासन ने कार्रवाई की है.
- जिलाध्यक्ष अमित समेत 10 लेखपालों को निलंबित किया गया है.
- 200 लेखपालों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
- कार्रवाई से नाराज लेखपालों का धरना प्रदर्शन और भी तेज हो गया है.
- लेखपालों का कहना है कि वह सरकार की किसी कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं.
- जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है, वह धरने पर बैठे रहेंगे.