उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: जिलाध्यक्ष समेत 10 लेखपाल निलंबित, धरना हुआ तेज - लेखपालों का विरोध प्रदर्शन

यूपी के संत कबीर नगर में जिलाध्यक्ष समेत 10 लेखपालों को निलंबित किया गया है. इस कार्रवाई के बाद लेखपालों में गुस्सा और बढ़ गया है. लेखपालों का कहना है कि चाहे कुछ भी हो मांगें पूरी न होने तक हम धरने पर बैठे रहेंगे.

etv bharat
लेखपालों पर हुई कार्रवाई के बाद बढ़ा विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Dec 23, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर:जिले में जिलाध्यक्ष समेत 10 लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद लेखपालों में गुस्सा और बढ़ गया है. सोमवार को सभी ने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. लेखपालों का कहना है कि सरकार चाहे कितनी ही कार्रवाई कर ले लेकिन मांगें पूरी न होने तक हम तक धरने पर बैठे रहेंगे.

लेखपालों पर हुई कार्रवाई के बाद बढ़ा विरोध प्रदर्शन.

कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं हम

  • लेखपाल संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में लेखपाल अपनी मांगों को लेकर धरने पर हैं.
  • जिले में लेकर धरने पर बैठे हुए लेखपालों पर शासन ने कार्रवाई की है.
  • जिलाध्यक्ष अमित समेत 10 लेखपालों को निलंबित किया गया है.
  • 200 लेखपालों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
  • कार्रवाई से नाराज लेखपालों का धरना प्रदर्शन और भी तेज हो गया है.
  • लेखपालों का कहना है कि वह सरकार की किसी कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं.
  • जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है, वह धरने पर बैठे रहेंगे.

यह भी पढ़ें: भाजपा ने घोषित की लखनऊ समेत 8 जिलों के अध्यक्षों के नाम, राजधानी में श्रीकृष्ण नये जिला अध्यक्ष

सरकार हमारे पर कार्रवाई करा रही है. वहीं, हमारी मांगों को नहीं मान रही है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे.
बुधीराम चौधरी, जिलाध्यक्ष, लेखपाल संघ

सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है, लेकिन जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम धरने पर बैठे रहेंगे.
जितेंद्र कनौजिया, तहसील मंत्री, लेखपाल संघ

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details