उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के खिलाफ ABVP के छात्रों ने किया प्रदर्शन - एबीवीपी के छात्रों का प्रदर्शन

यूपी के संत कबीर नगर जिले में ABVP के छात्रों ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं, विद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालय को अनिश्चितकालीन बंदी के लिए फरमान जारी कर दिया.

etv bharat
ABVP के छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 6, 2021, 4:02 PM IST

संत कबीर नगर:महाविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एबीवीपी छात्रों ने विद्यालय गेट में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्र महाविद्यालय के गेट पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए. छात्र-छात्राओं को उग्र देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालय को अनिश्चितकालीन बंदी के लिए फरमान जारी कर दिया.

इसे भी पढ़ें-बदहाल सड़क और पानी निकासी न होने से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने किया प्रदर्शन
खलीलाबाद स्थित हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया. महाविद्यालय के प्रशासनिक रवैया से परेशान होकर छात्रों ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि सभी छात्र महाविद्यालय द्वारा फॉर्म का मनमानी शुल्क वसूलने, छात्रवृत्ति के फॉर्म को न भेजने, महाविद्यालय प्रशासन की सामग्री की खरीद में फर्जी बिल भुगतान कराने, महाविद्यालय की लाइब्रेरी में पुरानी किताबों के होने आदि कई अन्य समस्याओं को लेकर काफी परेशान हैं. यहां गरीब और मजदूर वर्ग के बच्चे भी पढ़ने आते हैं, जिनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

प्रदर्शन की खबर लगते ही जिले के तहसीलदार राजेश अग्रवाल धरना स्थल पर पहुंचे. छात्रों से बातचीत की. छात्रों की समस्याओं को लेकर महाविद्यालय के प्रचार्य से मिले और समस्याओं को एक हफ्ते के अंदर हल करने को कहा. समस्याओं को जल्द से जल्द खत्म करने का आश्वासन देते हुए आंदोलन को समाप्त कराया गया.

विद्यालय में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. इसके साथ ही लगातार छात्रों का उत्पीड़न किया जा रहा है. इन्हीं समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के गेट पर अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है.
-अंकुर पाल, जिला संगठन मंत्री, ABVP

ABOUT THE AUTHOR

...view details