उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: बाबा साहब के 63वें महापरिनिर्वाण दिवस पर निकाला गया जुलूस

संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की आज 63वीं पुण्यतिथि है. आज का दिन परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी संबंध में संत कबीर नगर जिले में शुक्रवार को बाबा साहब की याद में परिनिर्वाण रैली निकाली गई.

etv bharat
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर निकाली गई रैली

By

Published : Dec 6, 2019, 1:52 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 63वां परिनिर्वाण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. अलग-अलग स्थानों पर रैली और जुलूस निकालकर बाबा साहब को याद किया गया. साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने इस रैली में शामिल होकर बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने के लिए लोगों से अपील भी की.

डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर निकाली गई रैली.

परिनिर्वाण दिवस पर निकाली गई रैली
शुक्रवार को संत कबीर नगर जिले में संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 63वां परिनिर्वाण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में पूरे शहर में विशाल जुलूस निकालते हुए बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई.

बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने की गई अपील
खलीलाबाद के मोती चौराहे से जुलूस निकालकर मेहदावल बाईपास तक लाया गया. उसके बाद लोगों ने मेहदावल बाईपास पर बने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. वहीं जिले के अन्य जगहों पर भी विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने बाबा साहब को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की लोगों से अपील की.

इसे भी पढ़ें:- चंदौली: बाल शिशु गृह की संवेदनहीनता, आठ दिन के नवजात को नहीं दिया आश्रय

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details