संतकबीर नगर:जिले में सरकारी सिस्टम से नाराज एक बुजुर्ग पिछले एक हफ्ते से आमरण अनशन पर बैठा है. अनशन पर बैठे बुजुर्ग से मिलने प्रशासन की तरफ से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा. इसको लेकर बुजुर्ग ने आत्मदाह की चेतावनी दी है.
संतकबीर नगर: सरकारी सिस्टम से नाराज आमरण अनशन पर बैठा बुजुर्ग, आत्मदाह की दी चेतावनी - आमरण अनशन पर बुजुर्ग
यूपी के संतकबीर नगर में सरकारी सिस्टम से नाराज एक बुजुर्ग पिछले एक सप्ताह से आमरण अनशन पर बैठा है. बुजुर्ग का कहना है कि अगर उसकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होगा.
मामला संतकबीर नगर जिले के सरोली गांव का है. यहां के रहने वाले कृपाशंकर त्रिपाठी सरकारी सिस्टम से नाराज होकर आमरण अनशन पर बैठ गए. कृपाशंकर त्रिपाठी के अनुसार संतकबीर नगर जिला और महाराज गंज स्थित मंदिर की भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. जिसकी शिकायत वह कई बार तहसील, थाना, आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी समस्या कोई सुनने को तैयर नहीं है.
मठ की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक अफसर शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं. इसको लेकर कृपाशंकर 15 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठे हैं. साथ ही उन्होंने प्रशासनिक अफसर की तरफ से जल्द दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.