संतकबीरनगर :भले ही यूपी सरकार सरकारी सिस्टम को सुधारने के लिए लाख प्रयास कर रह हो, लेकिन फिर भी सरकारी नुमाइंदे सरकार की साख पर बट्टा लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला संतकबीरनगर जिले से आया है, जहां सरकार की लचर व्यवस्था से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया.
मामला जिले के महुली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. आरोप है कि एक व्यक्ति कई महीनों से अपनी जमीन की नाप-जोख कराने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहा था. पीड़ित का कहना है कि उसकी जमीन की पैमाइस(नाप-जोख) कराने का सरकारी आदेश भी हो चुका है. इसके बावजूद कोई भी अधिकारी/कर्मचारी उसकी बात नहीं सुन रहे हैं.
इसी बात से परेशान होकर गुरुवार को पीड़ित ने तहसील सभागार में ही विशैला पदार्थ खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर, वहां मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि अस्पताल में पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है.
ईटीवी भारत संवाददाता ने जब इस मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. पीड़ित का इलाज कर रहे डॉक्टर यासीन खान ने बताया कि विषैला पदार्थ पीकर एक युवक अस्पताल में लाया गया है. उसका इलाज चल रहा है, यदि उसकी हालत बिगड़ती है तो उसे जिला अस्पताल में रेफर किया जाएगा.
इसे पढ़ें- वसीम रिजवी बोले- राहुल गांधी की सहमति से मेरा सिर काटने पर रखा इनाम...