उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर - तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर

यूपी के जनपद भदोही में कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Mar 9, 2021, 3:48 PM IST

भदोही: जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर मार्ग पर कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र के असवां गांव के निवासी अजय कनौजिया और वीरेंद्र कनौजिया अपनी बाइक से बहन के घर जगरनाथपुर (गोहिया) जा रहे थे. जैसे ही उन्होंने जगरनाथपुर बाजार में प्रवेश किया वैसे ही मिर्जापुर से तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टरों द्वारा घायल का इलाज किया गया, लेकिन ज्यादा चोट लगने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस कार और बाइक को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details