संतकबीर नगर: प्रदेश में जहां पुलिस प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करने के दावे करती है. वहीं जिले में ये दावे खोखले साबित हो रहे हैं. यूपी के संतकबीर नगर में 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला जिंदा होने के बावजूद अपने जीवित होने की गुहार लगाती रही, लेकिन जमीन के लोभियों ने ब्लॉक अधिकारियों से मिलीभगत कर महिला को कागजों में मृत घोषित कर दिया है. वहीं इस मामले को लेकर डीपीआरओ ने जांचकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
संतकबीर नगर: 80 वर्षीय महिला को कागजों में घोषित किया मृत
जिले में जमीन के लोभियों ने अधिकारियों से मिलीभगत कर 80 वर्षीय महिला को मृत घोषित कर दिया. जब इसकी जानकारी महिला को हुई तो उसने न्याय की गुहार लगाई. मामले में पुलिस ने ग्राम पंचायत समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी.
क्या है पूरा मामला
- 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुखा देवी को पूरे मामले की जानकारी हुई तो ब्लॉक कार्यालय से लेकर थाने पर इंसाफ मांगने के लिए वह चक्कर लगाने लगी.
- वहीं न्यायालय ने पीड़ित महिला की बात सुनते हुए 3 लोगों और कागजों में हेराफेरी करने वाले पूर्व और वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी समेत कुल 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.
- बखीरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की है.
- पीड़ित महिला के परिजनों का कहना है कि अभियुक्त आज भी खुलेआम घूम रहे हैं.
- वहीं इस पूरे मामले पर डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने उचित जांचकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST