संतकबीरनगर: जिले में अष्टमी के दिन अयोध्या दर्शन करने जा रहे महाराजगंज के एक परिवार के 7 लोग मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेहदावल सीएससी में भर्ती कराया. यहां तीन की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल खलीलाबाद के लिए रेफर कर दिया.
मामला जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र में आने वाले बीमापार चौराहे का है. यहां महाराजगंज जिले के फरेंदा के रहने वाला एक परिवार के 7 सदस्य अल्टो कार में सवार होकर अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे. जैसे ही अल्टो कार चौराहे पर पहुंची अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई.
टक्कर इतनी तेज थी कि ऑल्टो में सवार सभी लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सभी लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल पहुंचाया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.