संतकबीर नगर: 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने DM कार्यालय पर किया प्रदर्शन - 69 हजार शिक्षक भर्ती
यूपी के संतकबीर नगर जिले में कलेक्ट्रेट के गेट पर 69 हजार शिक्षक भर्ती में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान इन अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
संत कबीर नगर: जिले में मंगलवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा. इतना ही नहीं इस दौरान अभ्यर्थियों ने मांगे पूरी ना होने पर 2 नवंबर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.
69 हजार शिक्षक भर्ती में से 37 हजार अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र ना मिलने नाराज सैंकड़ों अभ्यर्थी आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही अभर्थियों ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान अभ्यर्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि, नियुक्ति पत्र ना मिलने पर वे 2 नवंबर को लखनऊ में वृहद धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार को घेरने का काम करेंगे.
अभ्यर्थियों ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के सापेक्ष 67,867 चयनित अभ्यार्थियों की चयन सूची जारी की गई थी. इसमें हम प्रार्थी चयनित हैं, लेकिन कट ऑफ मेरिट के कारण सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुरक्षित फैसला ना सुनाए जाने के कारण वे पिछले 3 महीने से नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रहे हैं. 69000 शिक्षक भर्ती में 31,661 पदों पर नियुक्ति पत्र बांट दिया गया है, लेकिन अभी तक 37,339 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. इसके कारण वह मानसिक अवसाद के शिकार भी हो रहे हैं. अभ्यार्थियों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती है तो 2 नवंबर को वे लखनऊ में आंदोलन करेंगे.