संत कबीर नगर:उत्तर प्रदेश में 2 दिन के लॉकडउन के बावजूद कोरोना की स्थिति संतोषजनक नहीं है. जिले में शुक्रवार 65 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसके बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 945 हो गई है.
जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को 65 और नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है.
जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 65 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. प्रशासन ने रिपोर्ट मिलने के बाद सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पतालों में शिफ्ट किया है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा जा सके.
इसके साथ ही पीड़ित संक्रमितों के गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 65 नए कोविड संक्रमित मरीज सामने आने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 945 हो गई है. हालांकि इनमें से 626 संक्रमित इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. वहीं 10 लोग संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं. फिलहाल सक्रिय केसों की संख्या 309 है, जिनका कोविड अस्पताल में इलाज जारी है.
अनलॉक-2 के दौरान संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश सरकार ने संक्रमण को काबू में करने के लिए दो दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी, लेकिन उसका बहुत ज्यादा असर नहीं दिखा. हालांकि जिला प्रशासन कोविड गाइडलाइंन का अनुपालन कराने के लिए लगातार प्रयासरत है.