संतकबीर नगर: जिले के खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में 6 सड़कों के निर्माण के लिए शासन ने 6 करोड़ के धन का आवंटन किया है. जिले की छह सड़कों का निर्माण 6 करोड़ की लागत से किया जाएगा. जिसका आज विधायक जय चौबे ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि सभी सड़कों का निर्माण 6 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.
6 करोड़ की लागत से बनेंगी जिले की 6 सड़कें, विधायक ने किया शिलान्यास - संतकबीर नगर ताजा खबर
संतकबीर नगर के खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में 6 सड़कों के निर्माण के लिए शासन ने 6 करोड़ के धन का आवंटन किया है. जिसका विधायक जय चौबे ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ शिलान्यास किया.
6 सड़कों का किया शिलान्यास
पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है. जहां आज डाक बंगले पर जिले के 6 सड़कों का शिलान्यास विधायक जय चौबे ने किया. 6 करोड़ की लागत से इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा. सभी सड़कों की लंबाई लगभग साढ़े 6 किमी है. आपको बता दें कि वर्षों से बदहाल पड़े पचपोखरी से जुरी मार्ग, मखदूम पुर सुरदहिया मार्ग, देवापार बरहटा मार्ग, बस्ती-बस्ती मार्ग सहित अन्य सड़कों के निर्माण कार्य के लिए शासन ने 6 करोड़ का धन आवंटित किया है.
इस दौरान विधायक जय चौबे ने कहा कि वर्षो से बदहाल पड़े इन 6 मार्गों के लिए शासन को कई बार पत्राचार किया गया था. जिस को गंभीरता से लेते हुए शासन ने इन 6 सड़कों के निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपए का धन आवंटित किया है, जिसका शिलान्यास किया गया है. विधायक जय चौबे ने कहा कि 6 महीने के अंदर इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करते हुए क्षेत्र की जनता को गड्ढा युक्त सड़कों से निजात मिलेगी.