उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर में एक दिन में मिले कोरोना के 55 नए मरीज

उत्तर प्रदेश में वीकेंड पर 2 दिनों के लॉकडाउन के बावजूद कोरोना की स्थिति संतोषजनक नहीं है. संत कबीर नगर जिले में शनिवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 55 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1311 हो गई है.

sant kabir nagar covid-19 news
संत कबीर नगर में बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज

By

Published : Aug 8, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 55 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. प्रशासन ने रिपोर्ट मिलने के बाद सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पतालों में शिफ्ट किया है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. ताकि सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा जा सके.

351 एक्टिव केस
नए कोरोना वायरस संक्रमितों के गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 55 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 1,311 हो गई है. हालांकि इनमें से 947 संक्रमित इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. जिले में 13 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 351 है, जिनका कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बढ़ रहे मरीज
अनलॉक-2 के दौरान संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश सरकार ने संक्रमण को काबू में करने के लिए सप्ताह में दो दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी, लेकिन उसका बहुत ज्यादा असर नहीं दिखा. हालांकि जिला प्रशासन कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए लगातार प्रयासरत है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details