उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के 40 नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा, जानें वजह - हैसर मंडल अध्यक्ष पीएनसिंह

संतकबीरनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी के सामने मुश्किलें खड़ी करने वाला मामला सामने आया है. यहां मंडल अध्यक्ष समेत बीजेपी के 40 नेताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. जानें पूरा मामला...

mass resignation of bjp leaders in sant kabir nagar
बीजेपी के 40 नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा.

By

Published : May 23, 2021, 12:33 PM IST

संतकबीरनगर:उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में अपनी ही सरकार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रताड़ित होते नजर आ रहे हैं. थाना धनघटा पर कार्यकर्ताओं के मामले की पैरवी करने गए भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पीएन सिंह की जब एसओ ने नहीं सुनी तो उन्होंने 40 कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया, जिसके बाद पूरे जिले में पार्टी की किरकिरी हो रही है.

जानकारी देते भाजपा मंडल अध्यक्ष.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला धनघटा थाना क्षेत्र के लहुरे गांव का है, जहां बीते दिनों भाजपा के बूथ अध्यक्ष का बंटवारे को लेकर अपने सगे पाटीदारों में विवाद हुआ था. विवाद के दौरान बूथ अध्यक्ष के साथ धनघटा पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार का आरोप पुलिस के ऊपर आरोप लगाया गया था. मामले में हैसर मंडल के अध्यक्ष पीएन सिंह ने भी थाने पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस से मामले की पैरवी की थी, लेकिन धनघटा पुलिस ने एक भी नहीं सुनी और बूथ अध्यक्ष को हवालात में डाल दिया.

इसे भी पढ़ें:बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज हैसर मंडल अध्यक्ष पीएन सिंह ने मामले की शिकायत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव से की और एसओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मंडल अध्यक्ष का आरोप है कि मामले में जिला अध्यक्ष ने भी उनकी एक न सुनी, जिसको लेकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के 40 कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details