संत कबीर नगर: जिले में एनएच-28 दीघा बाईपास पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल, लुधियाना से देवरिया जनपद जा रहे पिकअप सवार खड़ी ट्रक से टकरा गई. हादसे में पिकअप में सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चालक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है.
रफ्तार का कहर
पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दीघा बाईपास का है. यहां रविवार सुबह देवरिया जनपद के रुद्रपुर के रहने वाले संदीप अपने परिवार के साथ लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करते थे. लॉकडाउन के चलते कारोबार बंद हो गया, तो लुधियाना से पिकअप बुक कर देवरिया जनपद अपने घर जा रहे थे. संतकबीरनगर के दीघा बाईपास पर पहले से खड़ी ट्रक में पिकअप अनियंत्रित होकर टकरा गई. भीषण सड़क दुर्घटना में संदीप की पत्नी गुड़िया, सास तारा देवी, बेटे अमन और अभिमन्यु की मौत हो गई. वहीं घटना में पिकअप चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.