उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर में सर्राफा व्यापारी गोलीकांड मामले में 4 अभियुक्त गिरफ्तार - सर्राफा व्यापारी गोलीकांड संत कबीर नगर

यूपी के संत कबीर नगर जिले में 8 मार्च को 4 लुटेरों ने एक सर्राफआ व्यापारी को गोली मार दी थी. इस घटना में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सर्राफा व्यापारी गोलीकांड मामले में 4 अभियुक्त गिरफ्तार
सर्राफा व्यापारी गोलीकांड मामले में 4 अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2021, 5:10 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में बीते दिनों बखिरा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी गोलीकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गोलीकांड में शामिल 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और 1 मोटरसाइकिल बरामद की है.

जानें पूरा मामला
पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र का है. जहां 8 मार्च को कमरिया घाट के पास सर्राफा व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. घटना में घायल सर्राफा व्यापारी को पुलिस अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मामले की जांच में जुटी थी. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटना में शामिल अलीम, नूर आलम, मोहम्मद साहिल और बबलू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त असलहा, 3 जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल बरामद की है. पकड़े गए चारों अभियुक्त बखिरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि चारों ने सर्राफा व्यापारी पर लूट के इरादे से गोली चलाई थी लेकिन, लूट में सफल नहीं हुए. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि घटना के बाद अलीम और साहिल ने घायल व्यापारी को अस्पताल में पहुंचाया था.

घटना का खुलासा करते हुए एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि इस मामले में स्वाट और बखिरा थाने की पुलिस को लगाया गया था. टीम ने गुड वर्क करते हुए घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. बेहतर कार्यों के लिए टीम को 25 हजार रुपए की इनाम राशि भी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details