उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर : जिला योजना की बैठक में 319 करोड़ के प्रस्ताव पर लगी मुहर - in charge minister visited in santkabir nagar

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना की बैठक में शिरकत की, जिसमें 319 करोड़ के प्रस्ताव पर मुहर लगी.

etv bharat
जिला प्रभारी मंत्री ने जिला योजना की बैठक की

By

Published : Feb 11, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर: जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल मंगलवार को संत कबीर नगर पहुंचे. उन्होंने खलीलाबाद स्थित डाक बंगले में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री ने जिला योजना की बैठक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जिले में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और 319 करोड़ के प्रस्ताव पर मुहर लगाई.

जिला योजना की बैठक.

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री के सामने बेसिक शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले से अवगत कराया. प्रभारी मंत्री ने दोनों विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्यों में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया.


इसे भी पढ़ें:-जिला योजना की बैठक में 469 करोड़ 80 लाख रुपये के प्रस्ताव पर अनुमोदन

बैठक में 319 करोड़ का प्रस्ताव पर लगी मुहर

  • प्रभारी मंत्री ने संत कबीर नगर में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ जिला योजना की बैठक की.
  • बैठक में सारे विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. तीनों विधानसभा के विधायक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
  • जिला योजना की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल ने जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.
  • जनप्रतिनिधियों ने बेसिक शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत प्रभारी मंत्री से की.
  • इसके बाद प्रभारी मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया.

प्रदेश की योगी सरकार जीरो भ्रष्टाचार पर काम कर रही है. अगर कोई भी अधिकारी सरकार की मंशा पर पलीता लगाएगा तो उसके खिलाफ जांच बैठा कर कार्रवाई की जाएगी. 319 करोड़ के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है, जिनसे जिले का विकास कार्य कराया जाएगा.
रविंद्र जयसवाल, प्रभारी मंत्री

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details