संतकबीरनगर. जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के मटिहना में एक 8 वर्षीय मासूम का खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच में जुट गई जबकि परिजनों ने गांव के ही एक शख्स पर मासूम की हत्या का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक अरुण गुप्ता 3 दिन पूर्व घर के पास खेलते समय लापता हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद थक-हारकर परिजनों ने कोतवाली खलीलाबाद में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. रविवार को मासूम अरुण गुप्ता का शव महुली थाना क्षेत्र के कठिनइया नदी के पुल के पास गेहूं के खेत में मिला है. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.