संतकबीरनगर:यूपी के संतकबीरनगर जिले में व्यापारी शैलेंद्र वर्मा की पिटाई मामले में एसपी ने एसओ समेत 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं, अन्य आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी ने जांच कमेटी बैठाई है. इस दौरान डीआईजी बस्ती रेंज के साथ एसपी ने पीड़ित व्यापारी के घर उनके परिजनों का बयान भी दर्ज किया है.
मामला संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के लहूरा गांव का है. जहां 1 दिन पहले जमीनी विवाद में शैलेंद्र वर्मा नाम के व्यापारी की उनके पाटीदारों से झगड़ा हो गया था. मामले की सूचना पर पहुंची धनघटा पुलिस ने व्यापारी शैलेंद्र को थाने पर लाकर जमकर पिटाई की. जिसमें व्यापारी शैलेंद्र बुरी तरह घायल हो गए. इलाज के लिए पुलिस व्यापारी को अस्पताल ले गई. जहां मामला बढ़ता देख पुलिस व्यापारी को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई थी.