उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: व्यापारी की पिटाई मामले में एसओ समेत 2 पुलिसकर्मी निलंबित - व्यापारी की पिटाई मामला

यूपी के संतकबीरनगर जिले में व्यापारी शैलेंद्र वर्मा की पिटाई मामले में एसपी ने एसओ समेत 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

व्यापारी की पिटाई.
व्यापारी की पिटाई.

By

Published : Oct 9, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Oct 9, 2021, 10:09 AM IST

संतकबीरनगर:यूपी के संतकबीरनगर जिले में व्यापारी शैलेंद्र वर्मा की पिटाई मामले में एसपी ने एसओ समेत 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं, अन्य आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी ने जांच कमेटी बैठाई है. इस दौरान डीआईजी बस्ती रेंज के साथ एसपी ने पीड़ित व्यापारी के घर उनके परिजनों का बयान भी दर्ज किया है.

मामला संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के लहूरा गांव का है. जहां 1 दिन पहले जमीनी विवाद में शैलेंद्र वर्मा नाम के व्यापारी की उनके पाटीदारों से झगड़ा हो गया था. मामले की सूचना पर पहुंची धनघटा पुलिस ने व्यापारी शैलेंद्र को थाने पर लाकर जमकर पिटाई की. जिसमें व्यापारी शैलेंद्र बुरी तरह घायल हो गए. इलाज के लिए पुलिस व्यापारी को अस्पताल ले गई. जहां मामला बढ़ता देख पुलिस व्यापारी को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई थी.

जानकारी देते एसपी डॉ. कौस्तुभ.

चिकित्सकों ने व्यापारी की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया था. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. अस्पताल ले जाते समय धनघटा पुलिस की वीडियो वायरल हुई थी. जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया था. पीड़ित परिजनों ने पुलिस के खिलाफ तहरीर दी. जिसे संज्ञान में लेते एसपी डॉ. कौस्तुभ ने धनघटा एसओ सहित 2 पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया और मामले में संलिप्त अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कमेटी बैठाई है. मामले पर एसपी ने बताया कि डीआईजी बस्ती रेंज के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए बयान दर्ज किया गया है जो भी पुलिसकर्मी इस मामले में संलिप्त पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-पुलिस की सरेआम गुंडई, युवक को थाने लाकर बेरहमी से पीटा

Last Updated : Oct 9, 2021, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details