उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर में तेज रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 की मौत, 3 घायल

संतकबीरनगर के मेहदावल में अनियंत्रित सीमेंट लदी ट्रैक्टर पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

तेज रफ्तार का कहर
तेज रफ्तार का कहर

By

Published : Jul 17, 2021, 3:48 PM IST

संतकबीरनगरःजिले में तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है. संतकबीरनगर के मेहदावल में अनियंत्रित सीमेंट लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है.

आपको बता दें कि पूरा मामला शनिवार दोपहर का है. जहां पर सीमेंट लदी ट्रैक्टर ट्राली मेहदावल से नंदौर जा रही थी. इसी बीच मेहदावल के ढोढ पुरवे के पास स्थित देसी शराब की दुकान के सामने बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में सड़क के किनारे जा रहे गोविंद बेटे रमेश उम्र 16 साल, ड्राइवर चंदू बेटे संत बली उम्र 30 साल की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं संदीप बेटे हीरा, रंजीत बेटे विक्रम और शेख बहादुर बेटे रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना में सभी मृतक और घायल मेहदावल कस्बे के ही रहने वाले हैं.

हादसे के बाद जुटी भीड़

इसे भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में उजड़ गया परिवार, चार लोगों की मौत से मचा कोहराम

पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मृतक और घायलों की पहचान हो गई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- उम्भा गोलीकांड की दूसरी बरसीः 11 आदिवासियों के नरसंहार से चर्चा में आ था यह गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details