उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत, 3 घायल - संत कबीर नगर में दो बच्चों की मौत

संत कबीर नगर में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार से दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे के समय बाइक पर तीन बच्चों समते पांच लोग सवार थे. दो बच्चों की मौत से भोतहा गांव में कोहराम मच गया.

ग्रामीणों ने किया हंगामा
ग्रामीणों ने किया हंगामा

By

Published : Jan 27, 2021, 5:00 PM IST

संत कबीर नगर:जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के शिवबखरी गांव के निकट बुधवार को बालू लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक पर बैठे दो बच्चों की मौत हो गई. बाइक पर तीन बच्चों समते पांच लोग सवार थे. घटना में बाइक पर बैठे अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी हैंसर पहुंचाया गया. हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना से गुस्साए परिजनों ने थाने पर हंगामा किया.

मौके पर ही हुई मौत

घटना संत कबीर नगर जिले की है. यहां ग्राम भोतहा निवासी शक्तिमान बाइक से अपनी बहन किरन को ससुराल छोड़ से जा रहा था. बहन की ससुराल बस्ती जिले के कलवारी थानांतर्गत हरिपालपुर गांव में है. बाइक पर किरन के अलावा उसका सात साल का बेटा अंश, डेढ़ साल का रिंकू और छह साल की अंशिका भी बैठी थी. शिवबखरी गांव पहुंचने पर सामने से आ रही बालू से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत हो गयी. टक्कर लगने से बाइक पर बैठे अंश और अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में डेढ़ वर्ष का रिंकू, किरन और बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गए.

ग्रामीणों ने किया हंगामा

सभी घायलों को सीएचसी हैंसर में भर्ती कराया गया था. घायलों की गंभीर स्थित देखकर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दो बच्चों की मौत से भोतहा गांव में कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीण थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे. पुलिस के काफी समझाने के बाद बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details