भदोही:जिले की एक मस्जिद से पुलिस ने बांग्लादेश के 11 लोगों को पकड़ा है. ये सभी बांग्लादेशी निजामुद्दीन से आकर पिछले तीन सप्ताह से बिना पुलिस को सूचना दिए मस्जिद में छुप कर रह रहे थे. 11 लोगों के अलावा बंगाल और आसाम के भी तीन लोग मस्जिद से पकड़े गए हैं. सभी को कोरोना की जांच के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले, लेकिन इतने दिनों छुप कर रह रहे बांग्लादेशियों के मिलने से प्रशासन के हांथ पांव फूल गए हैं.
काजीपुर की मस्जिद में छुपे थे बांग्लादेशी
सभी बांग्लादेशी भदोही कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर में स्थित एक मस्जिद में छुप कर रह रहे थे. यह सभी निजामुद्दीन दरगाह से यहां तीन मार्च को आये थे और बिना पुलिस को सूचना दिए स्थानीय लोगों की मदद से यहां रह रहे थे. निजामुद्दीन से कोरोना संक्रमण सामने आने के बाद जब प्रशासन नींद से जागा तब पुलिस मस्जिद में छापेमारी कर इन बांग्लादेशी लोगों को पकड़ कर अस्पताल ले जाया गया. बांग्लादेशियों के मिलने के बाद बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर जिले का खुफिया विभाग और पुलिस क्या कर रही थी.
पुलिस अधीक्षक ने मस्जिद का लिया जायजा
बांग्लादेशियों के मिलने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया. स्वास्थ्य विभाग की जांच में अभी किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन इन सभी को कवारन्टीन कर दिया गया है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उस मस्जिद का जायजा लिया, जहां से यह सभी मिले हैं. इस बात की जांच की जा रही है कि इन लोगों के सम्पर्क में कौन-कौन आया था.