उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: मंदिर विवाद में बुजुर्ग की मौत, चार घायल - sant kabir nagar old man dead latest news

संतकबीरनगर जिले के कटका गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. इसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

मंदिर विवाद में बुजुर्ग की हत्या
मंदिर विवाद में बुजुर्ग की हत्या

By

Published : Jul 21, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर:जिले के कटका गांव में मामूली मंदिर विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान 4 लोग चोटिल हो गए और एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. मामले की सूचना पर पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

पूरा मामला जिले के महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत कटका गांव का है. जहां कुएं के समीप रखे शिवलिंग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और खूब लाठी डंडे चले. इस दौरान 4 लोग घायल हुए. वहीं 60 वर्षीय बुजुर्ग को सिर पर गंभीर चोट लगी. बताया गया कि दूसरे पक्ष ने बुजुर्ग के सिर पर शिवलिंग के पत्थर से वार कर दिया, जिसके कारण गंभीर चोटें आईं.

मामले की जानकारी देते मृतक के पुत्र और पुलिस अधिकारी.

बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय स्वास्थ विभाग ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल से 4 लोगों को हिरासत में लिया है और वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details