सम्भल: जनपद में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव अलीपुर खुर्द में आयोजित एक शादी समारोह में मामूली बात पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शादी समारोह में हत्या होने से हड़कंप मच गया. वहीं हत्यारोपी को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव अल्लीपुर खुर्द में सुमित की शादी थी. इस शादी में थाना बहजोई क्षेत्र के गांव बिसारू से उसके घर दिनेश व वेदराम भात लेकर आए थे. भात भरने के संस्कार के बाद दिनेश जोकि बरेली जनपद में एंबुलेंस 108 का चालक था, अपने रिश्तेदारों के साथ बैठकर हंसी मजाक कर रहा था. तभी मामूली बात पर पड़ोसी गांव फतेहपुर के ग्रीस ने अपनी लाइसेंसी राइफल से दिनेश को गोली मार दी. आनन-फानन में दिनेश को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.