संभल: जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने पाया है. यहां एक युवक की हत्या की सनसनी फैलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इससे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच में मृतक युवक जिंदा मिला. वायरल वीडियो की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह पूरा मामला असमोली थाना इलाके के गांव शाहबाजपुर कला का है. यहां एक युवक की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में युवक जंगल में पड़ा हुआ है उसकी जीभ बाहर निकली हुई है. वहीं एक वीडियो में युवक के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए हैं तो वही एक अन्य फोटो में गले और हाथ में रस्सी बंधी हुई है जबकि उसकी चप्पल और टोपी पास ही पड़े हुए हैं.
इसके अलावा मृतक युवक के ऊपर सफेद चादर भी पड़ी हुई है. युवक की हत्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं, इस संबंध में एक ट्वीट भी होने की जानकारी सामने आई है. ट्वीट करने और सनसनी फैलाने में गांव के प्रधान का नाम सामने आ रहा है.
इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि शहबाजपुर कला गांव निवासी मोहम्मद वसीम द्वारा खुद के हाथ पैर बांधकर जमीन पर मृत अवस्था मे पड़े होने की वीडियो वायरल हुई है. पूरे मामले की जांच की गई तो पता चला कि मृतक युवक जिंदा है. इस पूरे प्रकरण में आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने किस कारण से यह सनसनी फैलाई है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक ने खुद हाथ पैर बांधकर वीडियो वायरल की है या फिर किसी और ने वीडियो बनाई है पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, गुंडा टैक्स वसूलने वालों की गर्मी उतर गई, यूपी में सबकुछ चंगा