उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, इलाके में दहशत - संभल में युवक की गोली मारकर हत्या

संभल में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को फायरिंग कर मौत के घात उतार दिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है. युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

संभल
संभल

By

Published : Apr 24, 2023, 8:09 AM IST

संभल में बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी

संभल: जिलेमें रविवार रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की. लेकिन, शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पूरी घटना कैलादेवी थाना इलाके के साकिन शोभापुर मिलक एवं ठाठी गांव के जंगल की है.

कैलादेवी थाना इलाके के साकिन शोभापुर मिलक एवं ठाठी गांव के जंगल में रविवार रात करीब 10:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक की बेदर्दी से हत्या कर दी. बताते हैं कि बाइक सवार 3 बदमाशों ने बाइक पर आ रहे युवक को घेर लिया. इसी बीच युवक के शोर मचाने पर आसपास खेतों पर आवारा पशुओं से खेत की रखवाली कर रहे किसानों ने टॉर्च जलाकर आवाज लगाई तो बदमाशों ने बाइक सवार युवक के सिर में ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. इसी बीच ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी.

युवक की हत्या की खबर सुनकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र और पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या की है. फिलहाल, शव को कब्जे में ले लिया गया है. शुरुआती जानकारी में युवक जिले के गुन्नौर कोतवाली इलाके के गांव का बताया जा रहा है. फिलहाल, युवक और उसके परिजनों की जानकारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें:कासगंज में मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, 2 फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details