उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मसाज कराते-कराते युवक को हुआ युवती से प्यार, शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, अब... - Young man made physical relationship with masseuse

संभल जिले के रहने वाले एक युवक को नोएडा में मसाज करने वाली एक युवती से प्यार हो गया. आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबध बनाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ि
ि

By

Published : Jun 16, 2023, 10:24 PM IST

संभलःनोएडा में मसाज सेंटर पर मसाज कराते-कराते संभल के युवक का मसाज करने वाली युवती पर दिल आ गया. आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर मसाज करने वाली युवती के साथ शारीरिक संबध बनाए. युवक उसको नोएडा से संभल बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब युवती ने शादी के लिए कहा तो उसने मना दिया. युवक के शादी से इनकार करने पर पीड़ित युवती ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है.

थाना पुलिस के मुताबिक, संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला हातिम सराय निवासी एक युवक दिल्ली में नौकरी करता है. यहां युवक नोएडा स्थित एक मसाज सेंटर पर मसाज कराने जाता था. मसाज कराते-कराते युवक को मसाज सेंटर पर काम करने वाली युवती से प्यार हो गया. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. इस दौरान युवक ने खुद को अविवाहित बताते हुए युवती से शादी करने की बात कह कर कई बार शारीरिक शोषण भी किया. दोनों के बीच संबंध कई साल तक जारी रहे. यही नहीं आरोपी युवक ने संभल में बुलाकर युवती के साथ दुष्कर्म भी किया. अब आरोपी शादी करने से मना कर रहा है, जिसके बाद शुक्रवार को संभल सदर कोतवाली पहुंची पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है.

इस मामले में सदर कोतवाली प्रभारी ओंकार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली की एक युवती कोतवाली आई थी. युवती ने जिस तरह के आरोप लगाए हैं, उसके पास किसी भी तरह का साक्ष्य मौजूद नहीं था. मामला 6 महीने पुराना है. युवती द्वारा किसी प्रकार का कोई साक्ष्य नहीं मिल सका, जिससे साबित हो सके कि मामला संभल से जुड़ा है. पूरा मामला दिल्ली का है, इसलिए दिल्ली में ही कार्रवाई करने की बात कही है. युवती अपने साथ अधिवक्ताओं को भी लेकर पहुंची थी. इस मामले में युवती और उसके अधिवक्ताओं को समझा दिया गया है. बहरहाल युवती अब अपने घर लौट गई है.

पढ़ेंः रॉ अधिकारी बनकर लड़कियों को शादी के झांसे में फंसाता, फिर करता ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details