संभलःनोएडा में मसाज सेंटर पर मसाज कराते-कराते संभल के युवक का मसाज करने वाली युवती पर दिल आ गया. आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर मसाज करने वाली युवती के साथ शारीरिक संबध बनाए. युवक उसको नोएडा से संभल बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब युवती ने शादी के लिए कहा तो उसने मना दिया. युवक के शादी से इनकार करने पर पीड़ित युवती ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है.
थाना पुलिस के मुताबिक, संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला हातिम सराय निवासी एक युवक दिल्ली में नौकरी करता है. यहां युवक नोएडा स्थित एक मसाज सेंटर पर मसाज कराने जाता था. मसाज कराते-कराते युवक को मसाज सेंटर पर काम करने वाली युवती से प्यार हो गया. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. इस दौरान युवक ने खुद को अविवाहित बताते हुए युवती से शादी करने की बात कह कर कई बार शारीरिक शोषण भी किया. दोनों के बीच संबंध कई साल तक जारी रहे. यही नहीं आरोपी युवक ने संभल में बुलाकर युवती के साथ दुष्कर्म भी किया. अब आरोपी शादी करने से मना कर रहा है, जिसके बाद शुक्रवार को संभल सदर कोतवाली पहुंची पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है.