संभल : मोबाइल पर रील बनाने का शौक युवाओं में खूब सिर चढ़कर बोल रहा है. रील बनाने के चक्कर में युवा अपनी जान गवां रहे हैं. ऐसा ही एक मामला संभल जिले में सामने आया है, जहां गंगा में स्नान की रील बनवाने के चक्कर में एक युवक डूब गया. युवक के डूबने के बाद हड़कंप मचा हुआ है, वहीं मोबाइल पर बनाई जा रही रील अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
Sambhal News : मोबाइल पर रील बनवाने के चक्कर में गंगा में डूबा युवक, गोताखोर कर रहे तलाश
रील्स का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. ज्यादा लाइक और शेयर के चक्कर में आकर कई युवा अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ताजा मामला संभल जिले का है, जहां रील बनाते समय युवक नदी में डूब गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
गंगा में रील बनवाने के चक्कर में युवक के डूबने का पूरा मामला गुन्नौर कोतवाली इलाके के बबराला गंगा घाट तट से दूर रेलपुल से सटे अस्थाई घाट का है, जहां एक युवक के गंगा में डूबने से हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, आपको बता दें बबराला घाट पर काफी समय से गंगा में पानी नहीं है और ऐसे में लोग स्नान के लिए राजघाट पुल से लगे असुरक्षित घाट पर स्नान कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद जनपद का एक युवक बीते बुधवार अपने साथियों के साथ गंगा स्नान को आया था, जहां एक साथी के साथ वह गंगा स्नान कर रहा था, वहीं अन्य साथियों से मोबाइल पर स्नान करने की रील बनवा रहा था. अचानक उसका पैर गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा. हैरानी की बात यह है कि उसका साथी मोबाइल पर रील बनाता रहा तो वहीं दूसरा साथी इस दौरान रील बनाने की हिदायत देता रहा, वहीं पानी में हाथ पैर मारने के बावजूद युवक जब डूब गया, तब युवक के डूबने को लेकर शोर मच गया. आनन-फानन में मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. गोताखोरों ने युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. आपको बता दें कि युवक के गंगा में स्नान करते समय रील बनवाने और गंगा में डूबने की वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें : Lucknow Development Authority में रजिस्ट्री के लिए बनेगा सिंगल विंडो सिस्टम, जानिए कब से शुरु होगा अभियान