उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में करंट से आढ़ती की मौत, गुस्साए लोगों का मंडी में हंगामा - संभल की न्यूज

संभल में करंट से एक आढ़ती की मौत हो गई. इससे गुस्साए लोगों ने मंडी में जमकर हंगामा किया. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Mar 28, 2023, 5:11 PM IST

संभलः जिले में पोल में करंट उतरने से आढ़ती की मौत हो गई. आढ़ती की मौत से गुस्साए आढ़तियों और मजदूरों ने मंडी समिति का गेट बंद कर हंगामा शुरू कर दिया. मंडी समिति का कामकाज भी ठप कर दिया. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. किसी तरह से गुस्साए लोगों को शांत कर मंडी समिति का गेट खुलवाया और कामकाज शुरू कराया.

गुस्साए लोगों ने यह आरोप लगाया.


जानकारी के मुताबिक, मामला संभल सदर कोतवाली इलाके की कृषि उत्पादन मंडी समिति का है. यहां नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय निवासी सेहजुलर्रहमान (40) की आढ़त की दुकान है. बताते हैं कि मंगलवार को आढ़ती सेहजुलर्रहमान मंडी समिति में लगे बिजली के खंभे पर हाथ रखकर बतिया रहे थे. इस दौरान खंभे में करंट उतर आया और वह इसकी चपेट में आ गए.

आनन-फानन में आढ़ती उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए. वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत से गुस्साए आढ़तियों और मजदूरों ने मंडी सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंडी समिति में हंगामा शुरू कर दिया. यही नहीं मंडी समिति का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन होने लगा. सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी भी मौके पर पहुंच गए.

यहां उन्होंने गुस्साए आढ़तियों से बातचीत कर जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. याकूब ने बताया कि जिस खंभे की चपेट में आकर आढ़ती की मौत हुई है उस खंभे में करंट आने की शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पिछले 7 महीने से लगातार इसकी शिकायत कर रहे थे लेकिन मंडी सचिव ने ध्यान नहीं दिया. इस वजह से आज इतना बड़ा हादसा हो गया.

वहीं, मंडी सचिव तरुणा देवी ने बताया कि मंडी समिति की स्थिति पहले से ही खराब है. इस मामले में प्रस्ताव भेजा गया है. बिजली के खंभों में करंट आने की जानकारी उन्हें नहीं है. अगर इस तरह की जानकारी पहले से मिल गई होती तो उसे तत्काल ठीक कराया जाता.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद को लेकर पुलिस गुजरात के लिए रवाना, अशरफ को बरेली जेल ले जाया जा रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details