संभल: घर में सो रही वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चारपाई पर खून से लथपथ वृद्ध महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल में जुटी है. वृद्ध महिला की हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या का पूरा मामला नखासा थाना इलाके के गांव सलारपुर का है. मंगलवार को 70 वर्षीय वृद्ध महिला भूरी का शव उसी के घर में पड़ा मिला. घर में चारपाई पर अकेली सो रही वृद्ध महिला की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी. बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या किए जाने की जानकारी परिजनों को मिली तो हड़कंप मच गया. महिला के बेटे मुबारिक ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे किसी ने फोन पर उसकी मां की हत्या किए जाने की जानकारी दी. मौके पर जाकर देखा तो उसकी मां का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा हुआ था, जबकि शव के पास एक चाकू भी पड़े होने की जानकारी दी.