उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में खेत पर काम कर रही महिला पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत - संभल की खबरें

संभल में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 9, 2023, 8:33 PM IST

संभल: संभल जिले में धान की पौध उखाड़ रही महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. प्रशासन ने दैवीय आपदा के तहत राहत मुहैया कराने की बात कही है।

महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने का पूरा मामला बहजोई थाना इलाके के गांव केशोपुर रसेटा का है. रविवार को गांव निवासी भुवनेश कुमार खेत में धान की रोपाई कर रहे थे जबकि 48 वर्षीय उनकी मां मंगो देवी धान की पौध को उखाड़ कर रख रही थी. बताते हैं कि अचानक तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गरजने के साथ खेत पर काम कर रही मंगो देवी के ऊपर जा गिरी.

आकाशीय बिजली गिरने से मंगो देवी खेत में ही अचेत अवस्था में गिर पड़ी. उस समय खेत पर कोई नहीं था. इसी दौरान बारिश रुकने के बाद मंगो देवी का बेटा वीरेश खेत पर पहुंचा और मां को अचेत अवस्था में झुलसे हुए उसने देखा. वीरेश ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मां की मौत हो गई. आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत की खबर सुनकर तहसील विभाग की टीम एवं पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

एसडीएम चंदौसी संदीप वर्मा ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हुई है. शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है. दैवीय आपदा के चलते यह घटना हुई है इसलिए परिजनों को आर्थिक मदद के तौर पर 400000 रुपए की धनराशि मुहैया कराई जाएगी. उधर महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.


ये भी पढ़ेंः सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details