संभल: संभल जिले में धान की पौध उखाड़ रही महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. प्रशासन ने दैवीय आपदा के तहत राहत मुहैया कराने की बात कही है।
महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने का पूरा मामला बहजोई थाना इलाके के गांव केशोपुर रसेटा का है. रविवार को गांव निवासी भुवनेश कुमार खेत में धान की रोपाई कर रहे थे जबकि 48 वर्षीय उनकी मां मंगो देवी धान की पौध को उखाड़ कर रख रही थी. बताते हैं कि अचानक तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गरजने के साथ खेत पर काम कर रही मंगो देवी के ऊपर जा गिरी.
आकाशीय बिजली गिरने से मंगो देवी खेत में ही अचेत अवस्था में गिर पड़ी. उस समय खेत पर कोई नहीं था. इसी दौरान बारिश रुकने के बाद मंगो देवी का बेटा वीरेश खेत पर पहुंचा और मां को अचेत अवस्था में झुलसे हुए उसने देखा. वीरेश ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मां की मौत हो गई. आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत की खबर सुनकर तहसील विभाग की टीम एवं पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.