संभल:यूपी के संभल में लड़की के शव को कुत्ते के नोंचने का वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने वार्ड ब्वॉय और सफाई कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और फार्मेसिस्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. मामले की जांच के लिए दो डॉक्टरों की कमेटी गठित की गई है.
शव को नोंच रहे थे कुत्ते
जिला अस्पताल में स्ट्रेचर पर रखे बच्ची के शव को कुत्ते के नोंचने का वीडियो सामने आया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सीएमओ ने जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप
मृतक बच्ची के पिता चरण सिंह ने बताया कि बच्ची सड़क हादस में घायल हो गई थी. बच्ची को अस्पताल में भर्ती करने से पहले ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने बच्ची के शव को स्ट्रेचर पर रखवा दिया. कुछ देर बाद देखा को कुत्ते बच्ची के शव को नोंचने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. सीएमओ ने जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक को मामले की जांच के निर्देश दिए.
इसे भी पढे़ं-आगरा: पुलिस की दबिश से आहत हुए आलू व्यापारी ने की आत्महत्या