संभल: जिले के सहायक विकास अधिकारी पंचायत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह डीएम और तहसीलदार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही सपा की सरकार बनने पर जिला पंचायत राज अधिकारी बनने का चैलेंज कर रहा है. इस वीडियो को लेकर डीपीआरओ ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
संभल जिले के जुनावई ब्लॉक में तैनात सहायक विकास अधिकारी पंचायत कुलदीप कुमार की वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कार से कहीं जा रहे हैं. वायरल वीडियो में वह अपने अफसरों को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं. वह डीएम और तहसीलदार पर निशाना साध रहे हैं. साथ ही समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर जिला पंचायत राज अधिकारी बनने का दावा भी कर रहे हैं. एडीओ पंचायत का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही कहा जा रहा है कि अफसरों को इस तरह से अपशब्द कहकर विभागीय मर्यादाओं को तार-तार कर दिया गया है.