संभल: जिले के ब्लॉक पंवासा के मऊ भूड़ गांव में पिछले तीन महीने से बिजली आपूर्ति बाधित है. जिसके चलते पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है. इसकी वजह से ग्रामीणों में काफी रोष है. गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
तीन महीने से नहीं आई बिजली, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - तीन महीने से बिजली आपूर्ति बाधित
यूपी के संभल जिले में तीन महीने से बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली न आने की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
![तीन महीने से नहीं आई बिजली, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10494406-thumbnail-3x2-ing.bmp)
बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी
तीन महीने से बिजली आपूर्ति बाधित रहने के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि गांव में 25 केवीए के तीन टीएफ लगे हैं जो खराब पड़े हैं. 12 दिन पहले एक टीएफ बदला गया, लेकिन उससे भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी दो हजार रुपये से लेकर तीन हजार रुपये ले जाने के बाद भी सप्लाई चालू नहीं करते हैं. इसके अलावा जेई मुकदमो में फंसने की धमकी दे रहा है.