उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम की अनोखी पहल, संपूर्ण समाधान दिवस की तर्ज पर लगेगी ग्राम चौपाल - ग्राम चौपाल का आयोजन

संभल में डीएम की पहल पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा. ग्राम चौपाल का आयोजन संपूर्ण समाधान दिवस और थाना दिवस की तर्ज पर किया जाएगा.

जिलाधिकारी
जिलाधिकारी

By

Published : Oct 4, 2022, 10:59 PM IST

संभल:जिले के जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस और थाना दिवस की तर्ज पर ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल लगाने की मुहिम शुरू की है. इसके तहत ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके लिए एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को नामित किया गया है. जिन की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा.


ग्राम पंचायतों से संबंधित तमाम ऐसी समस्याएं होती हैं. जिनका निस्तारण संपूर्ण समाधान दिवस और थाना दिवस जैसे दिवसों पर नहीं हो पाता है. ऐसे में ग्रामीण अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काटते रहते हैं. मगर फिर भी उनकी समस्याओं का पूरी तरह से समाधान नहीं हो पाता है. ऐसे में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम चौपाल लगाने की मुहिम शुरू की गई है.

जिलाधिकारी मनीष बंसल की इस अनोखी पहल से ग्रामीणों की समस्याओं का ना सिर्फ समाधान होगा, बल्कि उन्हें अफसरों के दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे. फिलहाल जनपद संभल की तीनों तहसीलों की 40 ग्राम पंचायतों मे ग्राम चौपाल शुरू की जा रही है. जिसमें एसडीएम तहसीलदार और नायब तहसीलदार को नामित किया गया है. जिनकी अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगेगी. डीएम मनीष बंसल की इस अनोखी पहल से ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि ग्राम चौपाल लगने से उनकी समस्याओं का समाधान होगा.

ग्राम चौपाल में प्रधान के अलावा पंचायत सचिव, लेखपाल, एएनएम, शिक्षक, बीट सिपाही, पंचायत सहायक और रोजगार सेवक सहित तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे. राजस्व अधिकारियों की निगरानी में आयोजित होने वाले ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित सुनकर समाधान किया जाएगा. यह ग्राम चौपाल 7 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगी. जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. इसका मकसद ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना है.

यह भी पढ़ें:खबर का असर: महिला पीआरडी जवान का मकान विवाद सुलझा, काम फिर से हुआ शुरू

यह भी पढ़ें:साहब! दो सिपाही प्रेस कराते कपड़े, पैसे मांगों तो कहते झूठे मुकदमे में फंसा देंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details