संभल:सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ लोग अनैतिक कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटते. ऐसा ही एक मामला संभल में देखने को मिला है. यहां खुद को चमकाने के लिए एक शख्स ने ना सिर्फ अवैध शस्त्रों का सहारा लिया. बल्कि, जमकर फायरिंग की है. साथ ही अवैध असलहा की नुमाइश भी की है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अवैध शस्त्र से फायरिंग करने और असलहोx की नुमाइश करने का वायरल वीडियो नखासा थाना इलाके का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में खाट पर तमंचे, माउजर, चाकू सजे दिखाई दे रहे हैं. वहीं ढेर सारे कारतूस भी नजर आ रहे है.