उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में अवैध शस्त्र से फायरिंग और नुमाइश की वीडियो वायरल - ढेर सारे कारतूस

संभल में अवैध शस्त्र से फायरिंग और नुमाइश का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

Etv Bharat
अवैध शस्त्र से फायरिंग और नुमाइश

By

Published : Oct 5, 2022, 4:23 PM IST

संभल:सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ लोग अनैतिक कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटते. ऐसा ही एक मामला संभल में देखने को मिला है. यहां खुद को चमकाने के लिए एक शख्स ने ना सिर्फ अवैध शस्त्रों का सहारा लिया. बल्कि, जमकर फायरिंग की है. साथ ही अवैध असलहा की नुमाइश भी की है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

संभल में अवैध शस्त्र से फायरिंग और नुमाइश की वीडियो वायरल

अवैध शस्त्र से फायरिंग करने और असलहोx की नुमाइश करने का वायरल वीडियो नखासा थाना इलाके का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में खाट पर तमंचे, माउजर, चाकू सजे दिखाई दे रहे हैं. वहीं ढेर सारे कारतूस भी नजर आ रहे है.

इसे भी पढ़े-प्रतापगढ़ में वसूली एजेंट को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

असलहों की नुमाइश से पहले हवाई फायरिंग भी की गई है. लोकप्रियता पाने के लिए असलहों की अवैध नुमाइश का वीडियो व्हाट्सएप के स्टेटस पर अपलोड किया गया. एक घर में फायरिंग और इतने असलहों का भंडारण वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है. हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़े-व्यापारी की कनपटी पर तमंचा लगाकर 3 लाख की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details