उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म आदिपुरुष पर मचा बवाल, विहिप नेता ने दी ये चेतावनी... - VHP Department Publicity Head

संभल में विहिप ने आदिपुरुष को सिनेमा हॉल में न चलने देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने सैफ अली खां को खामियाजा भुगतने की भी चेतावनी दी है.

etv bharat
VHP leader Ajay Sharma

By

Published : Oct 5, 2022, 4:12 PM IST

संभल: प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष (film Adipurush) लगातार विवादों का हिस्सा बनी हुई है. सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर में दिखाए गए सीन्स पर बवाल मच रहा है. फिल्म के जीएफएक्स ( GFX) की बुराई हो रही है. बल्कि सैफ अली खान के लुक पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी कड़ी में संभल में विहिप ने आदिपुरुष को सिनेमा हॉल में न चलने देने का बड़ा ऐलान किया है.

जानकारी देते हुए विहिप के विभाग प्रचार प्रमुख अजय शर्मा

बता दें कि विहिप के विभाग प्रचार प्रमुख (VHP Department Publicity Head) अजय शर्मा ने कहा है कि आदिपुरुष के टीजर में राम, लक्ष्मण, रावण के साथ ही रावण की लंका और पुष्पक विमान सभी को बदला गया है. फिल्म में न सिर्फ हिंदू धर्म पर अटैक किया गया है, बल्कि खिल्ली उड़ाई गई है. उन्होंने कहा कि दूसरे धर्मों पर नजर उठाने की इनकी हिम्मत नहीं होती है. ये हिंदू धर्म को मजाक बनाते हैं. विहिप और हिंदू समाज इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. फिल्म आदिपुरुष को सिनेमा हॉलों में नहीं चलने दिया जाएगा. इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े. इसके साथ ही सैफ अली खां को खामियाजा भुगतने की भी चेतावनी दी है.

विहिप के विभाग प्रचार प्रमुख ने सैफ अली खां को कहा कि वे रावण बनें या न बनें ये उनकी मर्जी है. यदि रावण बनें तो हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार बनें अन्यथा खामियाजा भुगतने को तैयार रहें. उन्होंने फिल्म सेंसर बोर्ड पर कहा है कि आखिर सेंसर बोर्ड कर क्या रहा है? बोर्ड सरकार से ऊपर नहीं है, सेंसर बोर्ड को सरकार भंग करे.

यह भी पढ़ें-डीएम की अनोखी पहल, संपूर्ण समाधान दिवस की तर्ज पर लगेगी ग्राम चौपाल


ABOUT THE AUTHOR

...view details