उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक ज़िया उर रहमान बर्क बोले, सरकार बचाने के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती - भारतीय जनता पार्टी

संभल स्थित सदर तहसील पर एमएलसी चुनाव (UP MLC Election 2023) की वोटिंग के बाद सपा विधायक ज़िया उर रहमान बर्क ने मीडिया से बातचीत में भाजपा पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 30, 2023, 8:32 PM IST

सपा विधायक ज़िया उर रहमान बर्क ने संभल में भाजपा सरकार पर लगाए आरोप.

संभल: मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक जिया उर रहमान बर्क ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. कहा कि भाजपा अपनी सरकार बचाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है. अगर किसी को कुर्बानी देनी पड़े या फिर देश का कितना भी बड़ा नुकसान हो भाजपा और आरएसएस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

सपा विधायक जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि भाजपा ने देश में काफी लंबी चौड़ी खाई बना रखी है. मुझे यह कहने में तनिक भी संकोच नहीं है कि इतनी ज्यादा दूरी आज तक कभी नहीं रही जो भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सरकार में अपना फायदा हासिल करने के लिए, चुनाव को जीतने के लिए और अपनी कुर्सी बरकरार रखने के लिए की है. भाजपा ने जो हिंदू मुस्लिम के बीच की गहरी खाई बनाई है हम पूरी तरह से इसके खिलाफ हैं.

विधायक ने कहा कि भाजपा देश का कभी भला नहीं चाहती. वह सिर्फ अपनी सरकार बचाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है. बर्क का कहना है कि देश आगे बढ़ना चाहिए और देश का विकास करना चाहिए लेकिन यह तभी मुमकिन होगा जब देश तरक्की करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सर्व समाज की बात तो करती है लेकिन सिर्फ हवा हवाई ही करती है. जब तक सारे धर्म के लोगों का विकास नहीं होगा तब तक हमारा देश तरक्की नहीं कर सकता.

सोमवार को संभल स्थित सदर तहसील पर एमएलसी चुनाव की वोटिंग के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सपा विधायक जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि उन्हें खुशी है कि मतदाता अपने वोट का प्रयोग करने आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अच्छे मतों से जीत हासिल करेंगे. मुरादाबाद में मतदान के दौरान सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा सभी जगह अपनी सरकार का दुरुपयोग करती है. साम दाम दंड भेद की नीति पर भाजपा काम करती है.

सपा विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा ने समाजवादी पार्टी के वोटों को कटवाया है. यह संविधान के खिलाफ है. अगर लोगों के वोट नहीं बनेंगे तो वह अपने वोट का इस्तेमाल कैसे करेंगे. सपा विधायक ने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि संविधान ने वोट डालने का अधिकार दिया है. अगर वही अधिकार वोटरों को नहीं मिलेगा तो फिर चुनाव कराने का क्या फायदा है.

ये भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav का आरोप, कहा, एमएलसी चुनाव में भाजपा नेताओं ने की खूब धांधली

ABOUT THE AUTHOR

...view details