उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Up Board Exam 2023: शिक्षा मंत्री ने परीक्षार्थियों को लगाया तिलक, दिये गुलाब के फूल - शिक्षा मंत्री गुलाब देवी

उत्तर प्रदेश में गुरुवार से बोर्ड की परीक्षाएं शुरु हो गई है. पहले दिन संभल में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बीएमजी इंटर कॉलेज पहुंचकर परीक्षार्थियों को गुलाब दिया और उन्हें तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 16, 2023, 12:29 PM IST

बीएमजी इंटर कॉलेज में परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर उत्साहवर्धन करती माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी

संभलः प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने गुरुवार को बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचे परिक्षार्थियों का अनोखे अंदाज में स्वागत किया. उन्होंने अपने बीएमजी इंटर कॉलेज में परीक्षार्थियों को गुलाब दिया और उन्हें तिलक लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया. इसके साथ ही शिक्षा राज्य मंत्री ने यूपी में नकल विहीन परीक्षा कराने भी भरोसा दिलाया.

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'मैंने आज यूपी बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ उसी कॉलेज से किया है, जिस कॉलेज में शिक्षा ग्रहण की थी. परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ एवं निष्पक्षता तथा नकल विहीन हो इसके लिए हमारी ओर से सारी व्यवस्था पूरी की गई है. इस वर्ष 58,85,745 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे हैं. इसमें हाई स्कूल के 31,16,457 परीक्षार्थी है तो वही इंटर के 27,69,258 बच्चे हैं. परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरुस्त किया गया है सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बोर्ड की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी.'

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई हैं. गुरुवार सुबह की पहली पाली में हाई स्कूल के हिंदी विषय के साथ परीक्षाएं प्रारंभ हुई. उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री और संभल जिले के चंदौसी विधानसभा सीट से विधायक गुलाब देवी ने अपने शिक्षा विद्यालय बीएमजी इंटर कॉलेज पहुंची. यहां उन्होंने परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों का तिलक किया और उन्हें गुलाब के फूल देकर उनकी हौसला आफजाई की. यहीं, नहीं गुलाब देवी ने इस दौरान परीक्षार्थियों का मुंह भी मीठा करया और उन्हें शुभकामना दी.

इस दौरान शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सभी परीक्षार्थियों का ना सिर्फ उत्साहवर्धन किया बल्कि उन्हें लग्न के साथ पढ़ाई करने का भी मूल मंत्र दिया. शिक्षा मंत्री के हौसला अफजाई किए जाने से परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे. इसके बाद शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कई अन्य इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया और वहां सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को परखा और केंद्रों का निरीक्षण भी किया.

ये भी पढ़ेंःUp Board Exam 2023 : बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत, बरसाए फूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details