संभल:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर संभल जिले में घमासान शुरू हो गया है. राजनीतिक पार्टियां जनता का वोट पाने के लिए लोक-लुभावन वादें कर रही है. वहीं, पार्टी के नेता टिकट के लिए एक-दूसरे पर जुबावी वार करने से भी नहीं कतरा रहे हैं. इस पर ज्यादा चर्चा के लिए संभल विधानसभा से मौजूदा सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
समाजवादी पार्टी विधायक नवाब इकबाल महमूद विधानसभा संभल से 6 बार विधायक रह चुके हैं. वे प्रदेश सरकार में 2 बार मंत्री भी रह चुके हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में विधायक नवाब इकबाल महमूद ने पहली बार अपनी ही पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क से मतभेद के राज खोलते निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैं गंदी पॉलिटिक्स नहीं करता. मैं हिंदू-मुसलमान को बांटने की राजनीति नहीं करता. मैं सबको एक साथ लेकर चलने की बात करता हुं. डॉक्टर बर्क निगेटिव राजनीति करते हैं. मैं निगेटिव राजनीति नहीं करता हूं.
गौरतलब है कि संभल के विधायक नवाब इकबाल महमूद और समाजवादी पार्टी सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान बर्क के बीच काफी समय से मतभेद चल रहा है. दोनों नेता एक ही पार्टी (समाजवादी पार्टी) के हैं. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है. वैसे ही दोनों नेता संभल विधानसभा टिकट के लिए जुटे हुए हैं. जहां एक तरफ सांसद डॉ. बर्क अपने पोते जियाउर रहमान बर्क को सपा के टिकट पर संभल विधानसभा से चुनाव लड़वाना चाहते हैं तो वहीं, सपा से मौजूदा विधायक नवाब इकबाल महमूद एक बार फिर इसी विधानसभा सीट से चुनाव में उतरना चाहते हैं. इसीलिए दोनों नेता एक दूसरे पर जुबानी वार करते रहते हैं.
नवाब इकबाल महमूद ने सांसद बर्क पर निशाना साधते कहा कि उन्होंने अब तक 8-10 पार्टियां बदल चुके हैं. वे मौका देखकर पार्टी बदल लेते हैं, लेकिन मैं साल 1995 से समाजवादी पार्टी से जुड़ा रहा हूं.
जनता क्यों दे वोट ?