संभल : केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा शनिवार को संभल पहुंचे. उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में तीन राज्यों में हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा. कहा कि अखिलेश यादव जब जीत रहे होते हैं तो कुछ नहीं बोलते लेकिन जब हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाने लगते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2024 में भी नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे.
संभल के बहजोई स्थित लहरावन गांव में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढ़े नौ साल के कार्यकाल के दौरान जो भी योजनाएं चलाई गईं हैं उसी को लेकर यह विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. पीएम मोदी चाहते हैं कि पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजना का लाभ मिले, इसी मकसद से यह यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार बगैर भेदभाव के सभी को सरकारी योजना का लाभ मुहैया करा रही है. बीजेपी सरकार में सबका साथ और सबका विकास है. भाजपा में सभी वर्ग खुशहाल है.