सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बोले. संभल:समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कोड को लेकर एकबार फिर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा बयान आया है. सांसद ने यूसीसी को लेकर मुस्लिम महिलाओं के समर्थन को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. सांसद ने कहा कि हमारे घर की महिलाएं क्या हमारे खिलाफ बयान देंगी?
समान नागरिक संहिता को लेकर इस समय पूरे देश में जंग छिड़ी हुई है. भारतीय जनता पार्टी इसे लागू करने की बात कर रही है. वहीं, विपक्षी पार्टियां लगातार समान नागरिक संहिता का विरोध कर रही हैं. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एवं संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क सहित तमाम मुस्लिम नेता समान नागरिक संहिता का विरोध कर रहे हैं. सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क तो लगातार समान नागरिक संहिता पर बयानबाजी कर रहे हैं. सपा सांसद ने कहा कि इसे किसी भी हालत में लागू नहीं होने दिया जाएगा.
सपा सांसद ने समान नागरिक संहिता को लेकर मुस्लिम महिलाओं के समर्थन को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह मुस्लिम महिलाओं के यूसीसी के समर्थन को पूरी तरह से रिजेक्ट करते हैं. सांसद ने कहा कि हमारे घर की महिलाएं जो हमारे साथ रहती हैं क्या वह हमारे खिलाफ जाकर बयान देंगी ? सांसद ने कहा कि जनरल महिलाएं समान नागरिक संहिता के खिलाफ हैं. जबकि कुछ महिलाओं का मिस यूज हो गया होगा. लेकिन जो महिला हमारे साथ रहती हैं. हमारे घर की हैं, हमारी जाति से जुड़ी हुई हैं, क्या वह हमारे खिलाफ जाकर बयान देंगी? सपा सांसद ने कहा कि पार्लियामेंट होने के साथ यूसीसी वाले भागते हुए नजर आएंगे.
गौरतलब है कि समान नागरिक संहिता को लेकर एक चैनल ने मुस्लिम महिलाओं का सर्वे कराया था. जहां तमाम मुस्लिम महिलाओं ने समान अधिकार की बात कही थी. वहीं अब सपा सांसद ने मुस्लिम महिलाओं के समर्थन को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Uniform Civil Code लागू होने से रुकेगी देश की तरक्की, नफरत की आग में झुलसेंगे लोग : बर्क