संभल:जिले में सड़क हादसों को रोकने में प्रशासन के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. गुरुवार देर रात बाइक सवार दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. मृतकों में एक की शिनाख्त उसकी शर्ट की जेब में रखे आधार कार्ड से हुई है. वहीं, दूसरे की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जुनावई थाना इलाके के ग्राम दुबारी के पास स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, बाइक सवार दोनों युवक घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रहे. इसी बीच किसी ने थाना पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.