उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल: गन्ना लदे ट्रक की टक्कर से दो छात्रों की मौत

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में ट्रक की टक्कर से दो छात्रों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

गन्ना लदे ट्रक की टक्कर से दो छात्रों की मौत
गन्ना लदे ट्रक की टक्कर से दो छात्रों की मौत

By

Published : Jan 28, 2021, 11:39 AM IST

संभल:जनपद के थाना असमोली इलाके में गन्ना लदे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बाइक लेकर खड़े दसवीं के छात्र और उसके दो साथियों को टक्कर मार दी. हादसे में छात्र और उसके एक साथी की मौत हो गई, जबकि एक साथी घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जानिए पूरा मामला

थाना क्षेत्र के गांव ऐंचोड़ा कंबोह निवासी इकराम का सत्रह वर्षीय बेटा इस्लाम अपने दो दोस्तों कामिल और अंशुल के साथ ऐंचोड़ा कंबोह मार्ग पर बाइक लेकर खड़े थे. इसी दौरान गन्ना लदे तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी. हादसे में इकराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कामिल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. अंशुल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. दो मौतों से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. इकराम के पिता इस्लाम ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

थानाध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details