उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में तेज रफ्तार दो बाइकों की भिड़ंत, दो की मौत - संभल की न्यूज हिंदी में

संभल में तेज रफ्तार दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.

Etv bharat
तेज़ रफ्तार दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में दो की मौत, चार घायल

By

Published : Dec 5, 2022, 8:33 PM IST

संभलः तेज रफ्तार दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

हादसा बहजोई थाना इलाके के बहजोई मार्ग स्थित अतरासी और पंवासा के बीच का है. यहां सोमवार शाम को तेज रफ्तार दो बाइकें आपस में भिड़ गईं. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया.

बहजोई थाना प्रभारी पंकज लवानिया ने बताया कि मृतक प्रमोद एवं बनवारी एक बाइक से अतरासी गांव से दावत खाकर घर लौट रहे थे जबकि दूसरी बाइक पर सवार चार लोग दावत में शामिल होने के लिए आ रहे थे. इसी बीच दोनों की बाइक आपस में भिड़ गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः उपचुनाव का मतदान खत्म, शाम पांच बजे तक रामपुर में 31.22%, खतौली में 54.50% व मैनपुरी में 51.89% वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details