संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस अफसरों के क्राइम कंट्रोल के दावों की पोल खुली है. यहां दो दबंग भाइयों ने खुलेआम पीएसी के जवानों के साथ हाथापाई की. दोनों का बाइक खड़ी करने को लेकर पीएसी के जवानों से विवाद हुआ था. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की है.
पीएसी के जवानों के साथ मारपीट एवं बदसलूकी का पूरा मामला बहजोई कोतवाली इलाके के सादात बाड़ी मंदिर का है. यहां महाशिवरात्रि पर पीएसी की 47वीं वाहनी के 2 जवानों विपिन एवं कुलदीप की ड्यूटी लगी हुई थी. रविवार को दोनों जवान बैरियर पर अपनी ड्यूटी के लिए तैनात थे. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक मंदिर पर पहुंचे और बाइक को अंदर ले जाने का प्रयास करने लगे. इस पर पीएसी के जवानों ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया.
जैसे ही पीएसी के एक जवान ने युवक को पकड़ा तो वह उससे भिड़ गया. इसके बाद दूसरा युवक भी आ गया और पीएसी के जवान के साथ हाथापाई करने लगा. वहीं पीएसी का दूसरा जवान भी अपने साथी के बचाव में आया तो दोनों दबंग युवक पीएसी के दोनों जवानों से भिड़ गए और हाथापाई के साथ बदसलूकी करने लगे. मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने पूरी घटना की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.